रामनवमी पर निकला भव्य जुलूस,अनेकों जगह फूल वर्षा कर किया स्वागत जय-जय श्रीराम के जयकारों से गूंजमान हुआ नगर
रायसेन-रायसेन जिले सहित अनेकों कस्बों में रामनवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। हिंदू प्रेमी बंधुओं द्वारा भगवा रैली एवं जयकारों के साथ जुलूस निकाले गए। वही रायसेन मुख्यालय पर भी रामनवमी का त्यौहार को लेकर विगत दिनों से तैयारियां जोर शोर से की जा रही थी और आज विशाल प्रतिमा प्रभु श्रीराम और बजरंगबली हनुमान जी महाराज की मूर्ति विराजमान कर रथ पर एवं मां दुर्गा स्वरूपी कन्याओं को विराजमान कर नगर में चारों ओर भगवा पताका लहराकर हजारों की संख्या में जुलूस निकाला गया। यह जुलूस रायसेन नगर के मुख्य मार्ग पाटन देव,अर्जुन नगर, मुखर्जी नगर, यशवंत नगर,सागर तिराहा, गंज बाजार,भारत माता चौराहा,टिपट्टा बाजार,पुराना थाना सहित अनेकों मार्गो से निकाला जिसमें हजारों की संख्या में हिंदू धर्म प्रेमी बंधु बांधव उपस्थित रहे। इसीबीच जुलूस का अनेकों जगह फूल बरसाकर समाजसेवियों,हिन्दू संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस बार रामनवमी के जुलूस में बागेश्वर धाम सरकार वीरेंद्र शास्त्री एवं पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों के होल्डिंग बैनर जुलूस में देखे गए, लोगों में एक अलग ही उत्साह इस बार देखने को मिला और चारों ओर भगवा ही भगवा रंग एवं जय जय श्रीराम के नारों से रायसेन नगर गुजमान हुआ। देखते ही देखते रामनवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाए जाने लगा है। रायसेन नगर सहित ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी शामिल हो रहे हैं।
अखाड़ों ने दिखाएं कर्तव :-
राम नवमी के पावन पर्व पर जुलूस के साथ अखाड़ों के कर्तव दिखाने वाले साथ साथ चल रहे थे। उन्होंने भी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए लोगों का मन मोह लिया। एक से बढ़कर एक कलाकारों ने अपना करिश्मा दिखाया और जुलूस को पूर्ण रूप से भगवामय बनाकर लोगो अपनी ओर आकर्षित किया गया।
जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत :-
नगर हिंदू उत्सव समिति रायसेन,कुशवाहा समाज, विश्वकर्मा समाज, रायसेन फोर्ट क्लब,मुस्लिम त्योहार कमेटी सहित अनेकों समाजों द्वारा फूल बरसा कर जुलूस में चल रहे भक्त जनों एवं पदाधिकारियों समाजसेवियों का भव्य स्वागत किया फूल बरसा का भव्य स्वागत किया वहीं जलपान एवं भी अनेकों जगह कराया गया।