• Fri. Nov 22nd, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

रायसेन आईजी हुए रूबरू।

रायसेन : नर्मदापुरम (होशंगाबाद) रेंज के नवागत आईजी इरशाद वली आज रायसेन जिले में मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने जिले के आम नागरिकों से अपील कर सुरक्षा की दृष्टि से घर एवं दुकानों में सीसीटीवी लगवाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायसेन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर प्रणाली पुलिसिंग में मुख्य विषय ट्रेडिशनल पुलिसिंग ही हैं ।

जिसमे सिस्टम में आपसी कनेक्टिविटी को अपडेट रखना ही प्राथमिकता होती हैं। क्योंकि जब हम एक दूसरे से सम्पर्क बढ़ाते हैं तो बहुत सारी पॉजिटिव ओर निगेटिव जानकारी सामने आती है। जिससे समाज में पुलिस को काम करने में बेहद आसानी होती हैं। आईजी ने बताया कि वह अपनी पुलिस सेवा कॉल में 8 जिलों में बतौर एसपी पदस्थ रहे। और भोपाल राजधानी में वह लंबे समय कार्य कर चुके हैं। उनकी इस पदस्थापना को अब कमिश्नर प्रणाली के फार्मूले को सरकार द्वारा अब ट्रेडिशनल पुलिस से जोड़कर देखा जा रहा हैं । जिसका लाभ आम जनता और पुलिस स्टाफ को भी मिल सकता हैं।

बाइट- इरशाद वली, आईजी होशंगाबाद रेंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *