• Fri. Nov 22nd, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

बीजेपी ने फूंका चुनावी बिगुल.. प्रत्याशियों की सूची जारी

ByShri Mahakal Lok TV

Aug 17, 2023

नई दिल्ली मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर बीजेपी ने बिगुल बजा दिया है और इसके चलते पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची भी गुरूवार को जारी कर दी है। इस सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल है।

बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बुधवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की चुनावी रणनीति तैयार हुई। साथ ही उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई। जिसके बाद गुरुवार को पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। ये सभी वो सीटें है जहां वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है। इनमें भी ज्यादातर वो सीटें है, जहां बीजेपी लगातार दो बार से चुनाव हार रही है। भोपाल मध्य से ध्रुवनारायण सिंह और भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है। इंदौर के राऊ से मधु वर्मा को मैदान में उतारा गया है। भिंड के गोहद से लाल सिंह आर्य को टिकट दिया गया है। जबकि पिछोर सीट से प्रीतम लोधी को मैदान में उतारा गया। छतरपुर से पूर्व मंत्री ललिता यादव, चाचौड़ा से प्रियंका मीणा को मौका दिया गया है। सुमावली से सिंधिया समर्थक अदल सिंह कंसाना को टिकट मिला है। पेटलावद से निर्मला भूरिया को उतारा गया है। छत्तीसगढ़ के लिए 21 प्रत्याशियों के नामों वाली सूची जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *