भोपाल। मध्य प्रदेश में हिंदू और हिंदुत्व को लेकर सियासत जारी है। एक दिन पहले कांग्रेस की सरकार बनने पर बजरंग दल पर बैन नहीं लगाने के बाद गुरुवार को दिग्विजय सिंह अपने बयान से यूटर्न ले लिया। इस पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी पलटवार किया है।
प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी
पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि मैंने मध्य प्रदेश का सीएम रहते भाजपा नेतृत्व वाली तत्कालीन एनडीए सरकार से बजरंग दल और सिमी पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी। उन्होंने सिमी पर प्रतिबंध लगाया, लेकिन बजरंग दल पर नहीं। हिंदू और मुस्लिम धार्मिक कट्टरपंथी दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कांग्रेस ने हमेशा ऐसी ताकतों से लड़ाई लउ़ी है, जो धर्म को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हैं, कि अवैध है और ऐसा करना जारी रहेगा। इस पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि हमने तो कल ही कहा था कि यह चुनावी हिंदू है। एक दिन में ही इनका असली चेहरा सामने आ गया। असल में यह हिंदू समर्थक नहीं बल्कि जिन्ना समर्थक है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठन अपने कार्यों के दम पर चल रहे हैं। उन्हें कांग्रेस या दिग्विजय सिंह जैसे लोगों की मदद की न कल जरूरत थी ना आज है और ना आगे होगी।