• Fri. Oct 18th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

कमीशन पर सियासत, शिवराज पर फिर कसा तंज

ByShri Mahakal Lok TV

Aug 17, 2023

भोपाल। चुनावी साल में कमीशनखोरी के मुद्दे पर एमपी के सियासी पारा चढ़ा हुआ है, पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ग्वालियर के एक ठेकेदार संगठन द्वारा जारी की गई 50% कमीशन वाली चिट्ठी वायरल कर राजनीति में भूचाल ला दिया था जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस नेताओं पर कई जिलों में FIR दर्ज करवा दी, अब अरुण यादव ने फिर एक चिट्ठी वायरल की है ये चिट्ठी है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की … यादव ने चिट्ठी पोस्ट करते हुए लिखा – कमीशनखोरों/ रिश्वतखोरों हिम्मत है तो इनके खिलाफ भी FIR करके दिखाओ ।

“Mr भ्रष्टाचार” क्या यह आरोप “घर” से जुड़ा हुआ है

“Mr भ्रष्टाचार” क्या यह आरोप “घर” से जुड़ा हुआ है। मप्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव द्वारा ट्विटर पर इस बार 16 जुलाई 2022 को प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के नाम संबोधित चिट्ठी को पोस्ट किया है, इस चिट्ठी में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर के भाजपा पदाधिकारी द्वारा की गई शिकायत को आधार बनाकर मध्य प्रदेश के आरटीओ चेकपोस्ट पर मांगी जा रही एंट्री (रिश्वत) पर नाराजगी जताई है । नितिन गडकरी ने लिखा कि एंट्री चेकपोस्ट पर गाड़ी के सभी कागजात ठीक पाए जाने और गाड़ी अंडरलोड पाए जाने पर एंट्री भरने का प्रावधान नहीं है फिर भी ट्रक ड्राइवर्स और मालिकों को परेशान किया जाता है , मैंने इससे पहले भी इस बारे में आपको ध्यान देने के लिए प्रार्थना की थी लेकिन इस समस्या का कोई हल नहीं निकला जिससे मध्य प्रदेश का नाम ख़राब हो रहा है , आपसे पुनः निवेदन है कि आप इस मामले में सख्त कार्रवाई करें।


Warning: Undefined variable $post in /home/u970298918/domains/shrimahakalloktv.com/public_html/wp-content/themes/newses/inc/ansar/hooks/hook-single-page.php on line 180

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *