उज्जैन। महाकाल मंदिर में हर दिन ही लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे है लेकिन इनकी गिनती का भी काम मंदिर प्रशासन द्वारा हर दिन किया जा रहा है और इसके लिए हेडकाउंट डिवाइस का उपयोग हो रहा है। इसे स्मार्ट सिटीह कंपनी ने मंदिर में लगाया है।
महाकाल मंदिर के सभी आगमन और निर्गम गेट पर कैमरे लगाए गए हैं उन कमरों में लगी डिवाइस श्रद्धालुओं की गिनती करती है और फिर उन आंकड़ों की गणना के बाद यह तय किया जाता है कि कितने श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्रावण माह में श्रद्धालुओं की गणना करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा लगाई गई हेड काउंट डिवाइस के माध्यम श्रद्धालुओं के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगमन की संख्या की जानकारी भी मिल रही है। 15 अगस्त को ही प्रात 3 बजे भस्मार्ती से रात्रि 9 बजे तक लगभग कुल 5 लाख 45 हजार से अधिक दर्शनार्थियों ने महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। फिल्म क्षेत्र के लोग भी दर्शन करने आ रहे हैं।