• Fri. Nov 22nd, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

फर्नीचर भी खोल सकता है किस्मत के दरवाजे

ByShri Mahakal Lok TV

Aug 16, 2023

घर में दरवाजे से लेकर खिड़कियों तक कई चीजें लकड़ी की होती है। कुछ घरों में सोफे, बेड, मेज और कुर्सियां लकड़ी के बने होते हैं। हर किसी के घर में कम से कम एक लकड़ी का आइटम जरूर होता है। सिर्फ घरेलू इस्तेमाल के लिए ही नहीं बल्कि वास्तु शास्त्र में लकड़ी के फर्नीचर का महत्व है। आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार, किस दिशा में लकड़ी की वस्तुएं रखना उचित होता है।

इस दिशा में रखें घर पर फर्नीचर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, लकड़ी का फर्नीचर दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है। इस दिशा में लकड़ी का फर्नीचर रखने से आपके परिवार के सदस्यों की तरक्की बनी रहती है। साथ ही घर की बेटी को फायदा हो सकता है। स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। घर के किसी भी कमरे, ड्राइंग रूम या अन्य स्थान पर लकड़ी का फर्नीचर रखने के लिए आग्नेय कोण बेहतर होता है। यह दिशा लकड़ी से संबंधित है। इसलिए अगर आग्नेय कोण में फर्नीचर रखा जाए तो शुभ परिणाम देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *