भोपाल: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइल माना जा रहा है. यही वजह है कि बीजेपी किसी भी सूरत में कोई भी सियासी रिस्क नहीं लेना चाहती है.
बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कमजोर मानी जाने वाली सीटों पर फतह करने का प्लान बना लिया है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की कमजोर सीटों को दो कैटेगरी में बांट रखा है. बीजेपी ने डी-कैटेगरी में उन सीटों को रखा है, जहां पर उसे कभी जीत नहीं मिल सकी है. इसी तरह सी-कैटेगरी में उन सीटों को रखा गया है, जहां पर उसे बहुत जीत मिली है या फिर कम वोटों से जीती है. मध्य प्रदेश में करीब 60 से 65 सीटें हैं तो छत्तीसगढ़ की करीब 30 से 35 सीटें बीजेपी के लिए कमजोर मानी जा रही हैं.