नईदिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया है कि जल्द ही देश में विश्वकर्मा योजना को लॉन्च किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के मौके पर विश्वकर्मा योजना शुरू की जाएगी और इस योजना से कामगार लोगों को फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते सालों में देश के 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलते हैं, तो कैसी कैसी योजनाएं मिली हैं। पीएम स्वनिधि योजना, आवास योजना से लाभ मिला है। आने वाले समय में विश्वकर्मा जयंती पर हम 13-15 हजार करोड़ रुपये से नई ताकत देने के लिए हम आने वाले महीने में विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे।
इन लोगों को मिलेगा विश्वकर्मा योजना का लाभ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कारीगरों और छोटे व्यवसायों से जुड़े लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा। इस योजना पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए शुरू की जाएगी। विश्वकर्मा योजना के लिए आगामी माह में 13,000 से 15,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना में 2.5 लाख करोड़ रुपये सीधा मेरे देश के किसानों के खाते में जमा किए हैं। हमने जल-जीवन मिशन मिशन के लिए 2 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं।