जयपुर। अब तक आपने अदालत के कई रोचक किस्से सुने होंगे। अलग अलग तरह के केस, आरोप प्रत्यारोप, अनोखी गवाही या फिर कुछ नवाचार वाले फैसले भी। लेकिन क्या कभी ये सुना है कि किसी अदालत में भैंस की पेशी हुई है। राजस्थान के जयपुर में एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है।
मामला 11 साल पहले हुए भैंस चोरी का
दरअसल मामला 11 साल पहले हुए भैंस चोरी का है। बिशनपुरा नींदड़ बालाजी के रहनेवाले चरण सिंह सेरावत की तीन बेशकीमती भैंस 26 जुलाई 2012 को चोरी हो गई थी। हड़माड़ा पुलिस थाने में इन भैंसों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिनकी कीमत उस समय भी लाखों में थी। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कुछ महीने बाद भरतपुर निवासी अरशद मेव को गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन में से दो भैंसों को बरामद भी कर लिया गया और उन्हें असली मालिक को सौंप दिया गया। उन दो भैंसों में से बाद में एक भैंस की मौत हो गई। लेकिन अदालत में मामला अब तक चल रहा है।
शिनाख्त करने के लिए
अब भैंस की बरामदती के बाद पुलिस ने उसे चरण सिंह को सौंप तो दिया था लेकिन ये उसी की भैंस है, इस बात की शिनाख्त करने के लिए वकील ने कोर्ट परिसर में भैंस को लाने की अपील की थी। इसके बाद अदालत के आदेश पर जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र चोमू न्यायालय में भैंस को पेशी के लिए लाया गया। परिवार पिकअप गाड़ी में भैंस को लेकर आया और अधिकारियों ने गाड़ी के पास आकर उसका वैरिफिकेशन किया। अदालत परिसर में भैंस को देखकर लोग भी हैरान रह गए और वहां लोगों की भीड़ लग गई।