नईदिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत सरकार ने टमाटर की महंगाई को कम करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। जिससे आम लोगों को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे। जिके कारण आम जनता पर इसका गहरा असर पड़ा था। लोगों ने टमाटर की खरीददारी बंद कर दी थी लेकिन अब किचन में टमाटर वापस नजर आ सकेगा क्योंकि स्वंतत्रता दिवस पर केंद्र सरकार ने जनता को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, आज से बाजार में टमाटर 50 रुपये किलो मिलेगा। सरकार ने सहकारी संस्थानों NCCF और NAFED को मंगलवार से 50 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर बेचने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा, जुलाई के महीने से एनसीसीएफ और नैफेड दोनों टमाटर की घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमत में आई तेजी को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रही हैं।