• Fri. Nov 22nd, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

काले कुत्ते को ये 5 चीजें खिलाएं, बढ़ेगा सौभाग्य

ByShri Mahakal Lok TV

Aug 12, 2023

हिंदू धर्म में कुछ जीव जंतुओं को धर्म से जोड़ा गया है। कुत्ता भी उन्हीं जानवरों में से एक है। कई लोग अपने घर में कुत्ता पालते भी हैं और कई लोग सड़क के कुत्तों को भोजन कराते हैं।

शास्त्रों में दोनों ही बातों को अच्‍छा माना गया है। मगर कई लोगों को यह नहीं पता होता है कि कुत्ते को क्या खिलाने से क्या फल प्राप्त होता है। खासतौर पर यदि आप काले कुत्ते को नियमित भोजन कराते हैं, तो इससे आपका सौभाग्य बढ़ता है और आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है। काला कुत्ता शनि और केतु ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। वास्‍तु के अनुसार भी देखा जाए तो काला रंग नकारात्मकता को अपने अंदर समाहित करता है। ऐसे में काले कुत्ते की उपस्थिति मात्र से ही नकारात्मकता नष्ट हो जाती है।
शनि को प्रसन्न करने के लिए उपाय
शनि को प्रसन्न करने के लिए आपको हर शनिवार शाम के वक्त काले कुत्ते को दूध रोटी खिलानी चाहिए। ऐसा करने से शनि की महादशा, शनि की ढैया और शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है। इतना ही नहीं, अगर शनि के प्रकोप से आपके बनते काम बिगड़ रहे हैं, तो इस उपाय को करने से आपको फायदा होगा।
शनि के प्रकोप के कारण यदि आपकी आर्थिक दशा खराब हो रही है, तो हर शनिवार काले कुत्ते को दही और रोटी खिलाने से आपको लाभ होगा। हालांकि, यह उपाय आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारेगा नहीं मगर खराब भी नहीं होने देगा।
केतु को मजबूत करने के लिए उपाय
यदि आपकी कुंडली में केतु कमजोर है, तो आपको नियमित काले कुत्ते को एक कटोरी दूध पिलाना चाहिए। ऐसा करने से केतु ग्रह शांत होता है। यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है, तो भी आपको काले कुत्ते को नियमित दूध पिलाना चाहिए । इस बात का ध्यान रखें कि कुत्ते को कभी भी मीठा दूध न मिलाएं। यह उसकी सेहत के लिए भी नुकसानदायक है और इससे आपको भी अच्छे फल प्राप्त नहीं होंगे।
पितृ शांति के लिए उपाय
पितरों की शांति के लिए अभिजीत मुहूर्त में काले कुत्ते को रोटी में छोटा सा टुकड़ा गुड़ रख कर खिलाएं। दरअसल, शास्त्रों में काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाने की बात कही गई है मगर कुत्ते को मीठा नुकसान करता है इसलिए बहुत ही कम मात्रा में गुड़ रखकर गेहूं के आटे की रोटी ही खिलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *