• Fri. Nov 22nd, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू

ByShri Mahakal Lok TV

Aug 12, 2023

मंदसौर। पाश्चात्य संस्कृति के चंगुल में फंस रही युवा पीढ़ी को धर्म के नियम और सही राह दिखाने के लिए अब मंदिरों पर मर्यादित वस्त्र पहनकर आना सिखाया जा रहा है। पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भक्तों से अनुरोध किया गया है कि मंदिर में आने वाले भक्त मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं, इस संबंध में गुरुवार को बोर्ड भी लगाया गया था।

समझाइश और थोड़ी सख्ती

इस नियम का पालन करवाने के लिए पहले दिन समझाइश और थोड़ी सख्ती दोनों नजर आई। इस नियम से भक्त बेहद खुश हैं और पालन करने को भी तैयार हैं। मंदिर के प्रवेश द्वार पर मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर आने का बोर्ड लगा है। यहां पर तीन सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। मंदिर में प्रवेश ले रहे भक्तों को बोर्ड पर लिखा नियम पढ़ा रहे हैं।

मर्यादित वस्त्र पहनकर ही

भक्तों से कहा गया कि पशुपतिनाथ मंदिर ही नहीं अपने घर के आसपास या कहीं भी मंदिर में दर्शन करने के लिए जाएं तो हम मर्यादित वस्त्र पहनकर ही जाए। इस दौरान जो भक्त मर्यादित वस्त्र पहनकर नहीं आए थे उन्हें रोका गया, बाहर से ही दर्शन करने के लिए कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *