भोपाल। प्रदेश के मौसम विभाग ने सूबे के विभिन्न शहरों में आज शुक्रवार से लेकर आगामी दो दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। मौसम वैज्ञानिकों ने जिलों में वज्रपात की भी संभवना जताई है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है उनमें इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम आदि संभाग शामिल है। इसके अलावा मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 घंटे में उज्जैन संभाग के साथ ही नर्मदा पुरम संभाग के जिलों में और जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, राजगढ़, सीहोर, खंडवा, बुरहानपुर इंदौर और गुना जिले में कहीं-कहीं मध्यम बारिश से लेकर भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 40 एमएम से 80 एमएम के बीच बारिश हो सकती है। इसके अलावा छिंदवाड़ा और बालाघाट के जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। यही कारण है कि मौसम विभाग ने इन जिलों में अलर्ट घोषित किया है।