सरदारपुर। राजगढ़-कुक्षी मार्ग पर ग्राम कंजरोटा के समीप भट्टू बयड़ा पर समूह लोन कर्मचारियों के साथ लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है।
दरअसल 13 जुलाई को फरियादी देवेन्द्र पिता ज्ञान सिंह ठाकुर राजेंद्र नगर राजगढ उसके साथी गणेश के साथ समूह के रुपये एकत्रित करने के लिये ग्राम रिंगनोद , पोशिया, भीलखेडी गए थे। समूह के रूपये एकत्रित कर बैग में 1 लाख 37 हजार 378 रुपये, टीजीटी के 335 रुपये, एक टेबलेट एवं बायोमेट्रिक स्कैनर डालकर बाइक से वापस राजगढ आ रहे थे। राजगढ़-कुक्षी रोड भट्टू बयडा के पास ग्राम कंजरोटा में दो मोटर सायकलों से चार अज्ञात व्यक्ति आये और कट्टा तान कर फरियादी व उसके साथी गणेश से कुल रूपये 1 लाख 37 हजार 713, इस्तेमाली सैमसंग का टेबलेट, इस्तेमाली बायों मैट्रकि स्कैनर लूट कर ले गए थे। मामले में प्रकरण दर्ज किया गया।
मामले में जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार जिला धार के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी समीर मंडलोई पिता बहादुर सिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुडुझेता थाना बाग जिला धार को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी समीर के कब्जे से सैमसंग कंपनी का टेबलेट, बायोमेट्रिक स्केनर व नकदी 40000 हजार रुपये व एक देसी कट्टा मय जिन्दा कारतुस कुल मश्रुका 80 हजार रुपये के जप्त किये गये है तथा आरोपी समीर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
रिंगनोद चौकी प्रभारी जगदीश चौहान ने बताया कि घटना वाले दिन पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके आधार पर आरोपी की पहचान हुई तथा मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी आदतन अपराधी है तथा इसका एक साथी अभी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस टीम कर रही है।
आरोपीं को पकड़ने में निरीक्षक प्रदीप कुमार खन्ना, रिंगनोद चौकी प्रभारी जगदीश चौहा, राजगढ़ थाना प्रभारी कमल सिंह पवार, आरक्षक लखन जाट, थाना प्रभारी बाग जगदीश निनामा एवं थाना बाग से प्रधान आरक्षक भाऊ सिंह रावत एवं सरदारपुर थाने से सहायक उप निरीक्षक दयाराम भुरिया, प्रधान आरक्षक गज्जुलाल वसुनिया, बच्चुसिंह चौहान, थानसिंह जमरा, महिला प्रधान आरक्षक पुजा पंवार, आरक्षक योगेश निगवाल, दिलीप बघेल, हरिशंकर, रमेश नायक, प्रताप डोडियार, शैतानमल भुरिया थाना सरदारपुर, सायबर आरक्षक प्रशान्त एवं रवि पाटीदार की भूमिका रही है।