• Fri. Nov 22nd, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

दादी के स्वर्गवास के बाद फोती नामांतरण के लिए नायब तहसीलदार ने सहयोगी के माध्यम से पोते से मांगी 3 लाख की रिश्वत – लोकायुक्त ने की कार्रवाई

ByShri Mahakal Lok TV

Jul 23, 2023

अमझेरा। आवेदक आशीष सोनी को अपनी दादी के स्वर्गवास के बाद फ़ौती नामान्तरण करवाना था जिसके लिए आवेदक नायब तहसीलदार पंकज यादव से मिला तो उनके द्वारा 3 लाख रुपये रिश्वत की माँग की गई जिसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर कार्यालय में की थी। शिकायत का सत्यापन कराया गया जिसमें नायाब तहसीलदार द्वारा उक्त कार्य के लिए अपने एवजी वसीम के माध्यम से तीन लाख रुपये रिश्वत माँगा जाना पाया गया जिस पर ट्रैप दल का गठन किया गया किंतु आरोपी के शासकीय कार्य में व्यस्त हो जाने से वह रिश्वत लेने नहीं आ सका तब आरोपी द्वारा आवेदक को अपने एवजी वसीम के माध्यम से आवेदक को इंदौर में किसी निर्मल हार्डीया को राशि पहुँचाने का कहा। आज दिनांक 22.7. 2023 को एवजी निर्मला हार्डिया (प्राइवेट व्यक्ति) को 50, हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 भ्रनिअ एवम् 120-बी IPC का प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *