उज्जैन : उज्जैन में शहर के प्रथम नागरिक माननीय महापौर मुकेश टटवाल के मुख्य आतिथ्य में रोटरी क्लब उज्जैन एवं अवंतिका उद्योग कल्याण संघ देवास रोड उज्जैन के संयुक्त तत्वधान में 150 वृक्षारोपण किए गए.
जिसमें समस्त उद्योगपति एवं रोटरी सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए इस अवसर पर प्रमुख रूप से अवंतिका उद्योग कल्याण संघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी सचिव ओमप्रकाश मोहने रोटरी क्लब उज्जैन के अध्यक्ष मुकेश जोहरी सचिव आई सी दुबे शहीद हाशमी जय हिंद चावड़ा पर्यावरणविद डॉ विमल गर्ग पूर्व निगम सभापति प्रकाश चित्तौड़ा योगेश शर्मा आजम बैग नरेंद्र महेश्वरी लघु उद्योग भारती अध्यक्ष सुनील भावसार सचिव बृजेश शिवहरे महेश जैन शिक्षाविद रमेश चंद्र सूर्यवंशी सतनारायण महेश्वरी पुरुषोत्तम कुशवाहा चंद्रकांत पंडित राजेश अग्रवाल वन विभाग से आर एस तवर आदि रोटरी क्लब एवं उद्योगपति सदस्यगण उपस्थित रहे.