ग्राम सुजानपुरा में लगाया गया कैंप – पूर्व विधायक ने कहा नारी सम्मान योजना में सभी महिलाओं को मिलेगा लाभ
पलेरा।। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिहाज से कांग्रेस और बीजेपी कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा की लाड़ली बहना योजना के जवाब में कांग्रेस ने ‘नारी सम्मान योजना’ पर लगातार गांव गांव जाकर कार्य किया जा रहा है। कांग्रेस ने दावा किया है कि हमारी सरकार बनी तो महिलाओं को 1500 रुपये नारी सम्मान निधि दी जाएगी और हर महीने और रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे। खरगापुर विधानसभा के पूर्व विधायक श्रीमती चंदा सिंह गौर ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने 9 मई को छिंदवाड़ा से ‘नारी सम्मान योजना’ की शुरुआत की थी। इसके बाद कांग्रेस ने हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 50 हजार महिलाओं के फॉर्म भरवाने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के हर एक गांव में शिविर लगाकर नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद योजना शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान सुरेंद्र यादव ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष बल्देवगढ़, पुष्पेंद्र सिंह ज़िला उपाध्यक्ष कॉंग्रेस, नीरज देशमुख ज़िला अध्यक्ष एससी कॉंग्रेस, अंकित रैकवार ज़िला अध्यक्ष एनएसयूआई, पुष्पेंद्र यादव अध्यक्ष युवा कॉंग्रेस, जालम अहिरवार, केहर सिंह, कलीचरण यादव, श्रीराम यादव, बच्चू राजा, सूरज यादव, जगन्नाथ अहिरवार, हरेंद्र सिंह, संतोष यादव, नत्थू रैकवार, सीताराम यादव, रमेश वंशकार, रामरतन यादव, रामप्रसाद अहिरवार, सुंदर वंशकार समेत गांव की महिलाएं एवं जनसमुदाय उपस्थित रहा।