• Sat. Oct 19th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

बर्तन धोने वाली महिला की चार साल की मासूम बालिका हुई गायब

ByShri Mahakal Lok TV

Jun 7, 2023

प्रेस नोट दि. 05.06.2023 पुलिस चौकी पिटोल थाना कोतवाली झाबुआ दिनांक 31.05.2023 को ग्राम पिटोल बडी सदर बाजार से कमोदी पति जोखीया भुरीया ने चौकी हाजिर आकर जुबानी रिपोर्ट किया की मे और मेरी पोती दिव्या उम्र 04 साल अपने घर से काम करने लिये सदर बाजार मे दिनेश नागर के यहा पर बर्तन धोने के लिये निकली थी। दिव्या को मे राहुल के दवाखाना के बाहर औटले पर रखकर दिनेश नागर के घर बर्तन धोने के लिये चली गयी। मे बर्तन धोने के बाद वापस आयी तो मेरी पोती दिव्या वहा पर नही थी। फिर मे मेरे पुराने घर तालाब फलिया मे ढुढंने के लिये गयी। वहा पर नही मिली मेने मेरी पोती दिव्या के नही मिलने की सुचना मेरे लडके खीमचंद को दी । मे और मेरे लडके ने ‍दिव्या की आसपास व रिश्तेदारी मे तलाश की नही मिलने पर लडके खीमचंद के साथ चौकी पिटोल पर रिपोर्ट करने आयी फरियादीया की रिपोर्ट से थाना कोतवाली मे अप.क्रं.715/23 धारा 363 भादवी का अपराध पजीबंध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये व नाबालीक बालीका दिव्या उम्र 04 साल की तलाश हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अगम जैन द्वारा बालिका दिव्या की तलाश हेतु दो टीम का गठन कर एवं ईनाम की उद्दघोषणा की गई श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे एसडीओपी महोदय बबीता बामनिया, थाना प्रभारी झाबुआ निरी.सुरेन्द्र सिंह गाडरिया से मार्गदर्शन प्राप्त कर व चौकी प्रभारी पिटोल उनि. पल्लवी भाबर द्वारा टीम के साथ आसपास गावं मे तलाश कर, कस्बा पिटोल व आसपास के मुख्य चौराहो पर लगे सिसिटीवी कैमरो की मदद से फुटेज तैयार कर,अपहर्ता व सन्देहियो के फोटो से पेम्पलेट तैयार कर गुजरात बार्डर, कस्बा झाबुआ,व ‍पिटोल के आसपास के गावों मे चस्पा किये व टीम द्वारा लगातार सदिंग्ध व्यक्तिदयो से पुछताछ ,व सदेंहीयो से पुछताछ की गयी। मुखबिर की सुचना दिनांक 05.06.2023 को अपहर्ता दिव्या को संदेही महिला के कब्जे से दस्तयाब किया गया है एवं आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है जिससे प्रकरण में पुछताछ कि जा रही है । सम्पुर्ण कार्यवाही मे चोकी प्रभारी पिटोल उ. नि पल्लवी भाबर का.सउनि अमितसिंह बघेल, सउनि कमलकांत पलवार, सउनि गोविन्द भामदरे, सउनि गोपाल सोलंकी, सउनि ओमप्रकाश जोशी थाना मेघनगर,सउनि कडेबसिंह मैडा, सउनि गोपाल सोलंकी, आर.237 प्रकाश मैडा. का.प्र.आर.323 दिलीप डावर,आर.192 अजीत डावर, आर.159 राकेश,आर.118 अनसिंह,आर.08 मुकेश,आर.27 हिमांशु एवं सायबर सेल आर.98 मंगलेश पाटीदार,म.आर.73 अजंली रावत थाना मेघनगर, आर.297कमल चौहान थाना कालीदेवी आर.30 गमतु, आर.62 रतन, आर.468 मगन ,आर.524मनोहर, का.प्र.आर.35 दिलीप बघेल, का योगदान रहा।


Warning: Undefined variable $post in /home/u970298918/domains/shrimahakalloktv.com/public_html/wp-content/themes/newses/inc/ansar/hooks/hook-single-page.php on line 180

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *