प्रधानमंत्री आवास पर चला गुलाना तहसीदार का बुलडोजर
गरीबों के उजड़े आसियाने
प्रशासन की दबंगई के चलते खुले आसमान के नीचे रह रही हे मुख्यमंत्री की लाडली बहना और भांजियां
मुख्यमंत्री जी जहा जाते है वह कहते है की हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा और जिस का मकान जहा बना वही उस को मकान का पट्टा बनकर देंगे
लेकिन भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष के गांव में ही इंसानियत को प्रशासन ने अपने पैरो तले रौंद दिया और भाजपा के नेता तमसा देखते रहे
दरासल मामला शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की विधानसभा का और जिला पंचायत अध्यक्ष खेमराज सिंह सिसोदिया के गांव का हे जहा बिना सोचे समझे गुलाना तहसीलदार ने दो परिवार के दो प्रधानमंत्री आवास पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया
नायब तहसीलदार ने यह कहकर कार्यवाही की की यह मकान सरकारी जमीन पर बने हैं
ओर दोनो परिवार को अतिक्रमण की कार्यवाही का कोई नोटिस भी नही दिया गया बिना सूचना के नायब तहसीलदार अपने दल बल के साथ प्रधानमंत्री आवास तोड़ने पहुंच गए और चला दिया अपना बुलडोजर
वही मुख्यमंत्री कही लाडली बहना कह रहे हे तो दुसरी ओर लाडली लक्ष्मी योजना में प्रदेश की बेटियों को भांजी कह रहे हे तो वही दूसरी ओर उनके मंत्री इंदर सिंह परमार की विधानसभा में खुले आम नायब तहसीलदार ने बे रहमी से बुलडोजर चलाकर मुख्यमंत्री की बहन और भांजिओ के मकान तोड़ दिए ओ भी प्रधानमंत्री आवास
अब दोनो परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो रहा हे क्यों की इन के पास छोटे छोटे बच्चे है तो दूसरी ओर गर्भवती महिला हे उस को लेकर यह परिवार वाले कहा जाएंगे कहा इस बरसात में रहेंगे कुछ समझ में नहीं आ रहा हे बस कुछ भी पूछो तो रोने से अपने आप को रोक नही पाते है
वही सब से बड़ी बात यह को जिला पंचायत अध्यक्ष इन परिवार वालो से मिलने तक नही गए इन को पद ओर पार्टी का इतना नासा हो गया हे की अब जिन गरीबों ने इन को वोट देकर इस लायक बनाया उन को यह गरीब दिखाई नही दे रहे हे
वही वार्ड 8 के पंच ने बताया की इस गांव में कई लोगो ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा हे लेकिन सासन प्रशासन को वह दिखाई नही दे रहा हे केवल गरीब के मकान ही दिखाई दिए
वही अब देखना यह होगा की क्या मुख्यमंत्री जी और कलेक्टर इस पद के नशे में चूर नायब तहसीलदार पर कठोर कार्यवाही करेंगे
बाइट पीड़ित परिवार
शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़