• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

वनोपज पर मौसम ने फेरा पानी, आदिवासियों पर रोजगार का संकट, पलायन करने पर मजबूर l

दमोह – खबर एमपी के दमोह जिले से है यहां हटा ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र के गरीब आदिवासी परिवार रोजगार के अभाव में पलायन करने विवश है।
जहा ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार का अभाव है वही आदिवासियों की आय का मुख्य स्रोत वनोपज से होने वाली आचार, महुआ और तेंदू पत्ता भी इस सीजन में बेमौसम बारिश की भेट चढ़ गया।
ग्राम पंचायत बछामा, ,घोघरा, चोरईया सहित कई स्थानों के लोगों की माने तो वनोपज से बड़ी उम्मीद होती थी लेकिन तापमान में उतार चढाव और बेमौसम बारिश ने पानी फेर दिया। लोगों का कहना है इस समय तेंदू पत्ता पक कर तैयार हो जाता था जिसका संग्रहण कार्य प्रारंभ होने से हजारों परिवारों को मजदूरी कार्य मिलने लगता था, लेकिन अभी तक तेंदू के वृक्षों ने पुराने पत्ते नहीं छोड़े और जिन वृक्षों में पत्ते आना प्रारंभ हुए है वह तापमान में गिरावट से रोग ग्रस्त हो गए हैं जो तेंदू पत्ता उत्पादन को प्रभावित करेंगे l


दमोह (हटा) से यूसुफ पठान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *