दमोह -खबर दमोह जिले के हटा अनुविभाग से है इस क्षेत्र में बीते एक माह से ग्रामीण अज्ञात बदमाशो से दहशत में है। हालाकि अभी तक किसी के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई फिर भी लोग निरंतर क्षेत्र में करीब एक दर्जन संदिग्ध व्यक्तियों की मौजूदगी की बात कर रहे हैं। थाना मड़ियादो क्षेत्र में एक सप्ताह में दूसरी बार शिवपुर ग्राम पंचायत के गांव में दहशत का माहौल रात्रि में उस वक्त बन गया जब एक महिला संतोष रानी द्वारा घर का दरवाजा अज्ञात तत्वों के द्वारा खटखटाने की जानकारी मुहल्ले वालो को दी महिला ने हैंड्रड डायल को भी फोन लगाया लेकिन कोई मदद नहीं मिली, मुहल्ले के लोग एकत्र हो कर जब तक आए तब तक बदमाश भाग चुके थे कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र के चंदेना गांव के लोगों ने भी रात्रि में अज्ञात तत्वों के दिखाई देने की शिकायत पुलिस से की थी।
मामले में थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे का कहना है पुलिस लगातार जंगली सीमाओं पर गस्त कर रही है क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है पुलिस लगातार अपडेट ले रही है।
दमोह से यूसुफ पठान की रिपोर्ट