इन्दौर –सन्त कंवरराम व्यापारी संघ एवं बी.के सिन्धी कालोनीं रहवासी संघ के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी सुनील वाधवानी, संजय बांगेजा,सुनील केसवानी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पिछले महीने की 30 मार्च को श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर के पास बावड़ी में हुई दुर्घटना में 36 दिवंगतों की आत्मा शांति एवं मोक्ष के लिये एवं एक कलश उन दिवंगतों के लिए रखा गया जो इस हादसे से पहले कई सालों से जिन्होंने इस बावड़ी में आत्महत्या कर अपनी जान दी थी इन सभी दिवंगतों की आत्मा शांति एवं मोक्ष के लिए संत कंवरराम व्यापारी एवं बी.के सिन्धी कालोनीं राहवासी संघ ने सम्पूर्ण श्री मद भागवत गीता का पाठ करवाया गया।
कोडवानी ने बताया कि पटेल नगर स्थति श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर के पास बनी बावड़ी में हादसे में हुवे दिवंगतों के परिजनों ने भी श्री मद भागवत गीता पाठ में भाग लिया। आज अमावस्या के दिन सुबह 7 से पंडित श्री कपिल शर्मा सम्पूर्ण श्री मद भागवत गीता का पाठ विधि विधान से पूजा अर्चना कर आरम्भ किया। साथ ही 36 दिवंगतों के नाम से 36 गंगाजल के कलश भी दिवंगतों की आत्मा शांति एवं मोक्ष के लिए स्थापित किये गए साथ ही इस बावड़ी में हादसे के पहले जिन लोगो ने आत्महत्या की थी उनके मोक्ष के लिए भी एक कलश रखा गया कुल 37 कलश दिवंगतों के नाम से रखे गए।
साथ ही गोविंद रामानी श्रीकृष्ण सत्संग भक्ति सामिति द्वारा हरे राम हरे कृष्णा भजनो की धूनी रमाई
कार्यक्रम में दिवंगतों के परिजनों के अलावा समाजसेवी ईश्वर झामनानी,चंद्रकुमार माखीजा,घनश्याम मलानी,अजय शिवानी,जय ककवानी,राजकुमार हरियाणी, पार्षद कंचन गिदवानी,निर्मला राजानी,नंदलाल झामवानी,मंशाराम राजानी,संजय बांगेजा,सुनील केसवानी,सचिन जेसवानी,नरेश फुंदवानी,भरत शादीजा,विजय गुलानी,जवाहरलाल मूलचंदानी,महेश मोटवानी, प्रदीप गुलानी,सुनील यादव,किशोर तेजवानी,सुरेश गुलानी,जितेंद खानचंदनी, चंदर गुलानी,ठाकुर खानचंदनी आदि लोग मौजूद थे।