• Sat. Oct 19th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

डॉ अंबेडकर संविधान निर्माता थे-डॉक्टर शैलेंद्र झारिया

(समिति द्वार वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को कराया भोजन)
पत्रकारों का किया सम्मान


रायसेन – भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथमहू के भीमराव अंबेडकर जन कल्याण समिति रायसेन के तत्वाधान में भोपाल रोड स्थित महात्मा गांधी वृद्ध आश्रम में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉ शैलेंद्र झारिया ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष दादा भाई विजय लोहट ने की विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर एच बी सेन एवं आश्रम संचालिका सिस्टर सी जॉन टी आर शाक्य , आशीष चौरसियाद्वारा की गई मुख्य अतिथि डॉ शैलेंद्र झारिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा किभारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर थे उन्होंने पूरे समाज को बढ़ाने का कार्य किया और संविधान की रचना कीऔर वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं द्वारा बाबासाहेब के जन्म से लेकर उनके परिनिर्वाण तक का वर्णन किया और समस्त वक्ताओं ने बाबासाहेब को अपना आदर्श मानते हैं उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया और बताया कि बाबासाहेब ने संविधान किसी एक वर्ग के लिए नहीं बल्कि भारत में रह रहे सभी वर्ग के लिए बराबर का अधिकार दिलाने के लिए लिखा है बाबासाहेब ने तीन मंत्र दिए हैं – शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो। आज हमें इस विचारधारा पर चलना होगा तभी देश में एकता आएगी। उन्होंने हमेशा समाज के दबे, कुचले तथा गरीब लोगों के हित के लिए कार्य किया। संविधान बनाकर देश में कानून स्थापित किया। आज हमें अलग-अलग जाति को छोड़कर सबको एक धागे में पिरोकर रहना होगा। आज हम सब मिलकर बाबा साहब की132बी जयंती बड़े ही धूमधाम से मना रहे है इस अवसर पर महू के भीमराव जन कल्याण समिति के संस्थापक एडवोकेट विजय लोहट , मलखान सिंह रावत, बबलू वर्मा, सूर्या सराठे,हुकुम सिंह गौरेले,अमित यादव,सुनील शाक्या,महेश शाक्या, डॉ जी पी विधौरिया,संतोष कुशवाहा, बाबूलाल कुशवाहा,वीर सिंह कुशवाहा,सचिन मीणा,अनिल लोहट,मयंक लोहट,सरिता लोहट, सुप्रिया लोहट, पत्रकार राम मोहन शर्मा पत्रकार महेंद्र तोमर, पत्रकार थानसिंह मालवीय, राहुल राजौरिया,अमित शर्मा,तिलक शाक्या, शिवलाल यादव,हुकुम तेकाम, गिरजेश कुशवाहा,के के सोनी,नीलेश मालवीय,प्रवीण श्रीवास्तव, रामस्वरूप सराठे,दशरथ यादव,माखन अहिरवार,नीतेश यादव, दीपेश रोहट दीपेश लोहट, सहित अनेक लोग उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन शिवनारायण सेन एवं आभार व्यक्त बबलू वर्मा द्वारा किया गया अंत में सह भोज कर कार्यक्रम का समापन किया गया l


Warning: Undefined variable $post in /home/u970298918/domains/shrimahakalloktv.com/public_html/wp-content/themes/newses/inc/ansar/hooks/hook-single-page.php on line 180

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *