रायसेन – गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी के लिए ग्रामीण परेशान होते देखे जा रहे है जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर जहां ग्रामीण बेल बनकर पानी लाते देखे जा सकते है जिसके पास जो साधन है उससे ग्रामीण पानी लेकर आते है लगभग दो किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर ग्रामीण हम बात कर रहे हैं जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत धनियाखेड़ी पिपलाई राजनबाड़ी कोड़ी के टपरो की स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के गृह जिले में पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को 3 किलोमीटर दूरी से पानी लाना पड़ रहा है ग्राम में हेडपंप होने के बाद भी नहीं निकलता पानी गांव के लोग बैलगाड़ी साइकल ट्रैक्टर ट्राली से पानी लाते हुए दिख जाएंगे महिलाओं और छोटे छोटे बच्चों के सिर पर बर्तन पात्र देखे जाते हैं। मध्य प्रदेश सरकार की जल जीवन मिशन जैसी योजना गांव तक नहीं पहुंचने से आज भी गांव के लोग पानी के लिए हो रहे परेशान ग्रामीणों के द्वारा कई बार पानी की समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी दिए गए वहीं दूसरी ओर जनसुनवाई में भी कलेक्टर के दरबार में लगाई गुहार अधिकारियों के यहां गुहार लगाने के बाद भी ग्राम पंचायत पिपलाई राजनबाड़ी टपरे के निवासी पानी के लिए परेशान लगभग 500 की आबादी वाले ग्राम पंचायत के टपरों में पानी के लिए परिजन सुबह से शाम तक होते है परेशान
हर गाँव हर घर तक पानी पहुचाने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत हजारों करोड़ रुपये योजना स्वीकृत की है जिसमे हर गाँव मे टँकी बनाकर पाइप लाइन डालकर हर घर पानी पहुचाने के लिए पीएचई विभाग के माध्यम से काम किया जा रहा है । लेकिन जिम्मेदार क़धिकारियो की उदासीनता के चलते प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पर पलीता लगता नजर आ रहा है कई गावो में पाइप लाइन डल चुकी है टँकी बन चुकी है वावजूद इसके पानी घर तक नही पहुचा l