• Fri. Nov 22nd, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

रायसेन के शहरी क्षेत्र के टोल बूथ पर फिर विवाद, लोकल वाहन चालकों से राशि लेने का वाहन चालकों ने किया विरोध अभद्रता के लगाया आरोप…

रायसेन- रायसेन शहर के सागर मार्ग पर शहरी सीमा में गुरुवार से नया टोल बूथ शुरू हुआ पर शुरुआत के साथ ही टोल बूथ विवादों में घिर गया क्योंकि टोल कर्मी लोकल गाड़ियों से टोल वसूला जा रहा है, इसी बात से नाराज गाड़ी मालिक सहित ड्राइवरों द्वारा टोल के शुरू होते ही पहले दिन रोड पर अपने-अपने बाहर खड़े कर जाम लगा दिया था, उनकी मांग थी कि जब टोल नगर पालिका और शहरी क्षेत्र में है, तो लोकल वाहनों से टोल किस बात का लिया जा रहा है, मगर तब अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर टोलकर्मी और वाहन चालकों को समझाइश देकर बीच का रास्ता निकाल लिया गया था और तब तय हुआ था कि 1 किलोमीटर के दायरे वाले वाहन मालिकों से टोल नहीं लिया जाएगा पर आज फिर टोलकर्मियों द्वारा लोकल वाहन मालिकों से टोल की राशि वसूली की गई वहीं वाहन मालिकों द्वारा टोल कर्मचारियों पर अभद्रता के आरोप भी लगाए जिस पर शहर के सभी कमर्शियल वाहन चालक मालिक एकत्रित हुए और थाने पहुंचे यहां पर उन्होंने थाना प्रभारी से टोलकर्मी की एफआईआर दर्ज कराने की बात कही तो इस पर थाना प्रभारी ने कहां की आवेदन दे दीजिए देख लेंगे वही इससे पहले भी वाहन चालकों द्वारा टोल बूथ से भी थाना प्रभारी को फोन लगाकर जानकारी दी थी तो उन्होंने कहा थाने में आकर आवेदन दे देना या टोल एमपीआरडीसी के तहत आता है, उनके अधिकारियों से बात कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *