• Thu. Dec 5th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

टोल टेक्स देने की बात पर विवाद

देवास रोड पर टोल टेक्स देने की बात पर विवाद।

POSTED BY PRADUMAN SHARMA

उज्जैन। देवास रोड पर टोल टेक्स देने की बात पर विवाद। आधे घंटे चला उत्त्पात, दोनों पक्षों में हुई मारपीट में 3 गंभीर घायल उज्जैन नरवर टोल नाके पर रात 2 बजे कार चालकों और टोल कर्मचारियों के बीच विवाद के बाद मारपीट और वाहनों में तोडफ़ोड़ हुई। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि मो. अकबर पिता इकबाल 27 वर्ष निवासी कोट मोहल्ला उज्जैन ने नरवर टोल नाके के कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। अकबर ने पुलिस को बताया कि वह कार से भोपाल में आयोजित इत्जिमा में शामिल होने जा रहा था। उसके साथी दूसरी कार में सवार थे।

https://shrimahakalloktv.com/?p=7119

गालिया देकर मारपीट की और कारों के कांच फोड़ दिये

टोल नाके पर कर्मचारियों ने गालिया देकर मारपीट की और कारों के कांच फोड़ दिये। इसी मामले में टोल कर्मचारी प्रदीप पिता राजेश प्रजापत 20 वर्ष निवासी नरवर ने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि टोल टैक्स के पैसे की बात को लेकर कार सवार व्यक्तियों ने मारपीट की। वही पूरे मामले पर उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की कल मध्य रात्रि की यह घटना है। जिस पर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है। इसमें जांच करने के बाद में जो भी आरोपी होंगे उसके ऊपर विभिन्न धाराओं पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *