• Sun. Sep 8th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

उज्जैन में 2024 में होगी धर्म संसद, एकसाथ जुटेंगे साधु-संत

वर्ष 2024 में 9 अगस्त से 11 अगस्त तक धर्म संसद होगी। महन्त रामेश्वरानंद महाराज के संयोजन में होने वाली धर्म संसद में विभिन्न अखाड़ों के साधु – संत भाग लेंगे।

POSTED BY PRADUMAN SHARMA

उज्जैन। वर्ष 2024 में 9 अगस्त से 11 अगस्त तक धर्म संसद होगी। महन्त रामेश्वरानंद महाराज के संयोजन में होने वाली धर्म संसद में विभिन्न अखाड़ों के साधु – संत भाग लेंगे। डासना के शिवशक्ति धाम, पीठाधीश्वर, पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज और अग्नि अखाड़े के महन्त रामेश्वरानंद ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि आज सनातन धर्म अभूतपूर्व खतरे में है।

https://shrimahakalloktv.com/?p=7114

सनातन धर्म को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है

हर तरफ से सनातन धर्म को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। सौ करोड़ सनातन के मानने वाले मौन होकर यह सब सहने के लिये विवश हैं क्योंकि वो केवल एक भीड़ बन कर रह गए हैं। ऐसे में इस गंभीर विषय पर चर्चा के लिए धर्म संसद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *