• Sun. Sep 8th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

उज्जैन के खिलाड़ियों ने बनाया एथलेटिक्स में दबदबा

75 कॉलेज के करीब 800 बच्चे दौड़ में अपना भाग्य अजमा रहे।

POSTED BY PRADUMAN SHARMA

उज्जैन। पहली बार सिंथेटिक ट्रैक पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हुई। 75 कॉलेज के करीब 800 बच्चे दौड़ में अपना भाग्य अजमा रहे। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से उज्जैन में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। खास बात यह है कि यहां पर पहली बार सिंथेटिक ट्रैक पर यह आयोजित की जा रही है।

https://shrimahakalloktv.com/?p=7108

75 कॉलेज के 800 से अधिक बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया

इसके पहले मैदान में दौड़ लगाकर बच्चे अपना भाग्य सुनिश्चित कर रहे थे। एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया। कि विक्रम विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले 75 कॉलेज के 800 से अधिक बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जो बच्चे यहां पर अपना जोर आजमा रहे हैं। उन्हें आगे भी खेल का अवसर मिलेगा यहां पर प्रथम स्थान पाने वाला खिलाड़ी उड़ीसा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेगा।

खिलाड़ियों का अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिला

उज्जैन और देवास के खिलाड़ियों का फिलहाल की स्थिति में अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिला। उज्जैन में युवा खिलाड़ी और अप खिलाड़ी दोनों ही दौड़ में अभी तक नंबर वन पर रहे हैं। उसके बाद देवास के युवा खिलाड़ी ने बाजी मारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *