दरअसल गुर्जरों ने एक व्यक्ति को काफी समय से अपने डेरे में बंधक बना कर रखा था और इस दौरान उस व्यक्ति से 24 घण्टे काम लिया जा रहा था।
POSTED BY PRINCE SHARMA
बटाला। पंजाब के बटाला में समाज सेवा संगठन के लोगों ने एक मध्यमवर्गीय गुलाम मजदूर को गुर्जरों के डेरे से मुक्त कराया। दरअसल गुर्जरों ने एक व्यक्ति को काफी समय से अपने डेरे में बंधक बना कर रखा था और इस दौरान उस व्यक्ति से 24 घण्टे काम लिया जा रहा था। यहा तक की सर्दी के इस मौसम में व्यक्ति के बदन पर ना तो गर्म कपड़े थे।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6856
समाज सेवा संगठन डेरे में पहुंचा और उस पीड़ित मजदूर को मुक्त कराया
और ना ही पैरों में चप्पल तक भी नहीं थी। हालाकि वो व्यक्ति बोलने में असमर्थ और शारीरिक रूप से अक्षम है। जिसकी जानकारी मिलने पर समाज सेवा संगठन डेरे में पहुंचा और उस पीड़ित मजदूर को मुक्त कराया। तो वही डेरे से मुक्त होने पर मजदूर के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं।
Warning: Undefined variable $post in /home/u970298918/domains/shrimahakalloktv.com/public_html/wp-content/themes/newses/inc/ansar/hooks/hook-single-page.php on line 180