• Thu. Dec 5th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

दुकानदारों ने बुल्डोजर की कार्रवाई का किया विरोध

जिले के फिरोजपुर नेशनल हाइवे पर उस वक्त हंगामा हो गया। जब मोगा नगर निगम की ओर से जीटी रोड पर खुले में बनी मीट मछली मार्किट पर बुल्डोजर चला दिया गया।

POSTED BY PRINCE SHARMA

मोगा। जिले के फिरोजपुर नेशनल हाइवे पर उस वक्त हंगामा हो गया। जब मोगा नगर निगम की ओर से जीटी रोड पर खुले में बनी मीट मछली मार्किट पर बुल्डोजर चला दिया गया। जो काफी समय से नाजायज तरेके से मारकेट बनाकर मट मछली बेच रहे थे। जिसकी वजह से हर आने जाने वालों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता था।

https://shrimahakalloktv.com/?p=6861

अपने ऊपर केरोसिन डालकर खुद को जलाने की कोशिश

नगर निगम की इस कार्रवाई का दुकानदारों ने जमकर विरोध किया। और अपने ऊपर केरोसिन डालकर खुद को जलाने की कोशिश की। हांलाकि भारी संख्या में तैनात पुलिस कर्मियों ने दुकानरों को ऐसा करने से रोक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *