जिले के फिरोजपुर नेशनल हाइवे पर उस वक्त हंगामा हो गया। जब मोगा नगर निगम की ओर से जीटी रोड पर खुले में बनी मीट मछली मार्किट पर बुल्डोजर चला दिया गया।
POSTED BY PRINCE SHARMA
मोगा। जिले के फिरोजपुर नेशनल हाइवे पर उस वक्त हंगामा हो गया। जब मोगा नगर निगम की ओर से जीटी रोड पर खुले में बनी मीट मछली मार्किट पर बुल्डोजर चला दिया गया। जो काफी समय से नाजायज तरेके से मारकेट बनाकर मट मछली बेच रहे थे। जिसकी वजह से हर आने जाने वालों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता था।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6861
अपने ऊपर केरोसिन डालकर खुद को जलाने की कोशिश
नगर निगम की इस कार्रवाई का दुकानदारों ने जमकर विरोध किया। और अपने ऊपर केरोसिन डालकर खुद को जलाने की कोशिश की। हांलाकि भारी संख्या में तैनात पुलिस कर्मियों ने दुकानरों को ऐसा करने से रोक दिया।