उज्जैन। महिदपुर विधानसभा से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक दिनेश जैन बोस के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा समेत तीन धाराओं में उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। बोस पर आरोप है कि उन्होंने तीन दिसंबर को इंजीनियरिंग कॉलेज के मतगणना केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह चौहान से पुनर्मतगणना का आवेदन छीन लिया और फाड़ने का प्रयास किया था।
मामले को लेकर नानाखेड़ा पुलिस ने बताया
https://shrimahakalloktv.com/?p=6750
ड्यूटी पर तैनात निर्वाचन अधिकारियों से भी उनकी कहा सुनी हुई थी और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई थी। मामले को लेकर नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि महिदपुर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार नवीन चंद्र कुंभकार ने थाने पर आवेदन दिया था। दिनेश जैन बोस, भाजपा के उम्मीदवार बहादुर सिंह चौहान से 290 मतों से ही जीत पाए थे। मतगणना के दिन इंजीनियरिंग कॉलेज में भाजपा प्रत्याशी और उनके बीच पुनर्मतगणना को लेकर काफी नोकझोंक हुई। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों को अलग कर स्थिति को संभाला था।