उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र के रहने वाले 61 वर्षीय नंदकिशोर की पत्नी और बेटे ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। एडिशनल एसपी जयंत सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि नंदकिशोर का एक अन्य महिला से अफेयर चल रहा था। इसी बात की शंका पत्नी को कई दिनों से थी। कल रात को जब नंदकिशोर घर से निकला तो पत्नी ने उसका पीछा किया और रंगे हाथों अन्य महिला के साथ उसे पकड़ लिया।
फोन करके घटनास्थल पर बुला लिया
https://shrimahakalloktv.com/?p=6689
बाद में महिला ने अपने बेटे को भी फोन करके घटनास्थल पर बुला लिया। और जमकर नंदकिशोर की पिटाई कर दी। घटना में नंदकिशोर गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए भी वही लोग लेकर गए लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान नंदकिशोर की मौत हो गई। मामले में पंवासा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दिए। वहीं आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है।