बड़नगर। पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की मौत हो गई है। इस युवक को कुछ अन्य युवकों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जुझार घर से बाजार गया था। इसी दौरान रास्ते में आरोपियों ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट करने लगे।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6604
एक युवक ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया
इसी बीच आरोपियों में शामिल एक युवक ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया और फरार हो गए। चाकू के वार से युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।