उज्जैन। उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विजयी हुए भाजपा के प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा को जीत पर बधाईयां देने का सिलसिला चल पड़ा है। मतगणना के अगले दिन सुबह से ही बड़े पैमाने पर राजनीतिक और अन्य क्षेत्रों के लोग अनिल जैन कालूहेड़ा को बधाईयां देते रहे। इस बीच अनिल जैन कालूहेड़ा को लेकर चुनावी जीत के पहले एक सभा का वीडियो सामने आया है।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6599
अनिल जैन कालूहेड़ा संतों का आशीर्वाद लेने पहुंचे
जिसमें अनिल जैन कालूहेड़ा श्री श्री 1008 मां मंदाकिनी पुरी महाराज और अन्य साधु संतों का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। इस मौके पर मां मंदाकिनी पुरी महाराज ने अनिल जैन कालूहेड़ा का समर्थन करने की अपील लोगों से की थी। इस दौरान उन्होंने सनातन का साथ देने वाले नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की थी।