उज्जैन। शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में आज चुनावी हलचल रही। एक ओर जहां इंजीनियरिंग कॉलेज रोड़ क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया और इस क्षेत्र में सामान्य वाहन चालकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया। दूसरी ओर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में भी केवल पासधारक लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई। दूसरी ओर इंजीनियरिंग महाविद्यालय के लगभग पांच सौ मीटर के बाहर के दायरे में शहरवासियों और विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं व समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6545
लाउडस्पीकर्स से मतगणना की पूरी जानकारी लेते रहे
बड़ी संख्या में यहां लोगों की मौजूदगी रही। लोग यहां लगे लाउडस्पीकर्स से मतगणना की पूरी जानकारी लेते रहे। विभिन्न राउंड्स में होने वाली मतगणना की जानकारी लगते ही लोग कभी उत्साहित होते देखे गए तो कभी उम्मीदवारों के पिछड़ने पर उनके समर्थक मायूस होते भी नज़र आए। इसी दौरान तय दायरे के बाहर कुछ समर्थकों द्वारा नारे बाजी भी की जाती रही।