• Thu. Dec 5th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

बकरी हटाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद

इंगोरिया। थाने के रणवर गांव में घर के सामने बकरी हटाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। हालांकि दोनों पक्षों में विवाद होने की बात नई नहीं है। पहले भी दोनों परिवारों में विवाद होते रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राकेश ने अपने घर के बाहर बकरियां बांध रखी थीं। इसी दौरान गांव में रहने वाले गंगाराम ने राकेश की पत्नी रेखाबाई से बकरियों को घर में बांधने की बात कही।

https://shrimahakalloktv.com/?p=6539

उसकी पत्नी ने गंगाराम पर हमला कर दिया

इस पर राकेश ने गंगारराम से अभद्रता की और उसे गालियां देने लगा। जब विवाद बढ़ गया तो राकेश और उसकी पत्नी ने गंगाराम पर हमला कर दिया। जिससे गंगाराम के सिर में चोट पहुंची। गंगाराम का आरोप है कि दंपती ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली। विवाद बढ़ता देख वहां ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने घायल गंगाराम को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले को लेकर इंगोरिया थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *