लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से लखनऊ में शुरू हो गया है। जिसे लेकर राज्य विधानसभा के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। विधानसभा सत्र को लेकर राजनीति गर्मा गई है। सपा ने विरोध स्वरूप काले कपड़े पहने तो भाजपा ने कह दिया कि जाओ प्रदर्शनकारी ही बन जाओ। शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर विपक्ष के विधायक काले वस्त्र पहने नजऱ आए। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार और नई नियमावली का विरोध है। वे लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते हैं। जनता ने हमें चुनकर भेजा है। सरकार नहीं चाहती कि हम सरकार के सामने जनता के सवाल उठाएं इसीलिए नए नियम ला रहे हैं।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6232
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा
हम लोकतंत्र की मर्यादा में रहकर अपने सवाल उठाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट के साथ ही विधायी कार्य जो लंबित है वो पूरे होंगे। मेरी सभी से अपील है कि जिस गरिमापूर्ण तरीके से उत्तर प्रदेश विधानमंडल देश में वर्तमान में चर्चा में है,। उस गरिमा को बनाए रखने की जिम्मेदारी केवल सत्तापक्ष की नहीं बल्कि विपक्ष की भी है। विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले हर प्रश्न का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है।