• Wed. Oct 30th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

पालकी में विराजे बाबा महाकाल आस्थावानों का उमड़ा सैलाब

उज्जैन। आज हर कहीं आस्था का सैलाब उमड़ा। सारे रास्ते श्री महाकालेश्वर मंदिर की ओर ही जा रहे थे। जहां सुबह बड़े पैमाने पर लोगों ने भस्मारती में दर्शन किए वहीं शाम को बाबा श्री महाकालेश्वर शाही लवाजमे में नगर भ्रमण पर निकले। इस दौरान वातावरण हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से गूंज उठा। शाम करीब चार बजे विधिवत पूजन के बाद श्री महाकालेश्वर की सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से निकली।

https://shrimahakalloktv.com/?p=6228

बाबा महाकालेश्वर मनमहेश स्वरूप में चांदी की पालकी में विराजित हुए

इस दौरान बाबा महाकालेश्वर मनमहेश स्वरूप में चांदी की पालकी में विराजित हुए। सबसे पहले सशस्त्र बल ने श्री महाकालेश्वर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद सवारी तय मार्गों से होते हुए शिप्रा तट पहुंची। सवारी में पुलिस बैंड, अश्वारोही दल, भजन मंडलियां शामिल रहीं। इस दौरान झांझ मंझीरों और कड़ाबीन की ध्वनि से वातावरण गूंजता रहा। शिप्रा तट पर पूजन के बाद सवारी फिर से श्री महाकाल मंदिर की ओर निकली। रास्ते में हर कहीं श्रद्धालु बाबा श्री महाकालेश्वर की एक झलक पाने के लिए आतुर रहे। बाबा की पालकी छूने की लोगों में होड़ लगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *