• Wed. Oct 30th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी को ट्रेक्टर से कुचला

शहडोल। शहडोल ज़िले में अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी को रेत माफिया का शिकार होना पड़ा है। स्थिति यह रही कि इस पटवारी को अपनी जान से हाथ तक धोना पड़ गया। रेत का अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन करने वालों ने पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल को ट्रेक्टर से कुचल दिया। मौके से ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर समेत फरार हो गया।

https://shrimahakalloktv.com/?p=6124

हालांकि मामले में अभी और जानकारी नहीं मिल सकी है

इस घटना के बाद से प्रशासन हरकत में आ गया है। हालांकि मामले में अभी और जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि प्रशासन रेत माफियाओं को लेकर कोई कार्रवाई कर सकता है। दूसरी और इस घटना से क्षेत्र में दहशत का महौल है। कोई भी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *