• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

उज्जैन में लगता है गधों का भी मेला

उज्जैन। उज्जैन में इन दिनों गधों की पूछ परख हो रही है। जी हां, आप भी चौंक गए होंगे, लेकिन यह बात सही है। दरअसल उज्जैन में कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से लगने वाले कार्तिक मेले के पहले गधों का मेला लगाया जाता है। इस मेले में देशभर से बड़ी संख्या में गधे बिकने के लिए आते हैं।

https://shrimahakalloktv.com/?p=6071

गधों की उम्र का पता उनके दांतों से लगाया जाता है

प्रतिवर्ष देवप्रबोधिनी एकादशी से शुरू होने वाला यह मेला वैकुंठ चतुर्दशी तक चलता है। इस दौरान गधों की खासी पूछपरख होती है। कम उम्र के गधे अधिक दाम पर बिकते हैं तो अधिक उम्र के गधों को भी खरीदा जाता है लेकिन अधिकांश व्यापारी कम उम्र के गधों के ऊंचे दाम लेते हैं। खास बात यह है कि गधों की उम्र का पता उनके दांतों से लगाया जाता है। दो दांत वाले गधे की उम्र बेहद कम होती है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन गधों को फिल्मी अभिनेताओं, अभिनेत्रियों और कलाकारों के नाम दिए जाते हैं। उज्जैन में लगने वाला यह मेला अपने अनूठेपन के लिए देशभर में जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *