उज्जैन। प्रवचनकार जया किशोरी ने उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के भस्मारती दर्शन किए। जया किशोरी तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल हुईं। उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई थी।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6067
जया किशोरी ने भस्म आरती का आननंद लिया और नंदी हॉल से श्री महाकालेश्वर के दर्शन किए। किशोरी बड़ी देर तक नंदी हॉल में बनी रहीं, उन्होंने श्री महाकालेश्वर का ध्यान भी लगाया। इस दौरान उनके गले में श्री महाकालेश्वर का दुपट्टा भी देखा गया।