• Wed. Oct 30th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

खाटू श्याम पर पुष्पवर्षा कर भक्तों ने मनाया जन्मदिन

उज्जैन। श्री खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन पर रामघाट स्थित पारदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में प्रतिष्ठित खाटू श्याम मंदिर को 200 किलो फूलों से सजाया। इस अवसर पर खाटू श्याम को नए वस्त्र पहनाकर आकर्षक श्रृंगार किया। प्रातः 8 बजे पूरे मंदिर परिसर में सुगंधित इत्र के साथ पुष्पवर्षा कर खाटू नरेश के जयकारे लगाए और प्रथम आरती के साथ जन्मोत्सव शुरू हुआ। सरोज अग्रवाल ने बताया कि देवउठनी ग्यारस पर पूरे देश के साथ उज्जैन में भी खाटू श्याम जन्मोत्सव मनाया जाता है।

https://shrimahakalloktv.com/?p=5994

श्री श्यामजी को नया बागा पहनाकर सुंदर श्रृंगार किया

दोपहर 12.30 बजे श्री श्यामजी को नया बागा पहनाकर सुंदर श्रृंगार किया। दिव्य ज्योत के साथ, साबूदाना की खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया। शाम 6 बजे भजन संध्या शुरू हुई। बाबा के जन्म पर हम तो आज नाचेंगे. आपका अवतार बाबा दुनिया में सबसे निराला. जब-जब दुख आए तब तू ही सहारा है. तेरे दरबार में हम आए शीश नवाने. कीर्तन की है रात. आदि भजनों की प्रस्तुति पर पुष्पवर्षा के साथ भक्त झूमे, महाआरती के साथ प्रथम दिवस के कार्यक्रम संपन्न हुए। आज 24 नवंबर को सुबह 9 बजे से खीर, चूरमा, भोग लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *