बांदा। बांदा में लोगों को बिजली बिलों में छूट मिलने जा रही है। दरअसल विद्युत उपभोक्ता समाधान योजना के प्रथम चरण के तहत सरचार्ज में छूट पा सकेंगे। योजना का प्रथम चरण 8 नवंबर से 30 नवंबर तक रहेगा। इसमें पंजीकृत उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना का सबसे अधिक लाभ किसानों को होगा। बताया जा रहा है कि कृषकों को सरचार्ज में सौ प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
https://shrimahakalloktv.com/?p=5961
विद्युत बिलों का भुगतान किश्तों में भी कर सकेंगे
कलेक्टर दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि उपभोक्ता विद्युत बिलों का भुगतान किश्तों में भी कर सकेंगे। छूट के दायरे में सभी प्रकार के उपभोक्ता शामिल होंगे। छूट मिलने के बाद देय धनराशि का सीधा भुगतान उपभोक्ताओं द्वारा UPI, जन सेवा केन्द्र, विद्युत सखी, मीटर रीडर, राशन की दुकान या विभागीय कैश काउन्टर पर किया जा सकता है। उपभोक्ता वेबसाइट uppel.org पर ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।