ग्वालियर। शहर में यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई के लिए अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाया गया। 33 चेकिंग प्वाइंट लगाए गए। यहां 212 वाहन चालकों को यातायात नियम तोड़ते हुए पकड़ा गया। इनसे करीब 88 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
अभियान चलाने के निर्देश मंगलवार को दिए गए
https://shrimahakalloktv.com/?p=5898
पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाने के निर्देश मंगलवार को दिए गए। इसी क्रम में प्रभारी पुलिस अधीक्षक ऋषिकेष मीणा ने ट्रैफिक पुलिस के तीनों थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही थानों के स्टाफ को भी कार्रवाई में लगाया गया। झांसी रोड यातायात थाना प्रभारी अभिषेक रघुवंशी, गोला का मंदिर यातायात थाना प्रभारी हिमांशु तिवारी और कंपू यातायात थाना प्रभारी सोनम पाराशर व इनकी टीम ने सुबह 10 बजे से चेकिंग शुरू की। दोपहर करीब 2 बजे तक चेकिंग चली। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट लगाकर चलने वाले चार पहिया वाहन चालकों को पकड़ा गया। इसके अलावा भी अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को पकड़ा गया। इन लोगों से 88 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।