भोपाल। राजधानी भोपाल मे किसान सर्जन सिंह ठाकुर ने केदारनाथ धाम नामक बिल्डर पर ज़मीन हड़पने के गंभीर आरोप लगाए। किसान को बिल्डर द्वारा झूठ बोलकर अपने झांसे मे फंसाकर किसान से ज़मीन का एग्रीमेंट कराया गया और उस एग्रीमेंट की शर्तो के मुताबित समयसीमा के अंतराल किसान को उसकी ज़मीन की राशि नहीं दी गई।
https://shrimahakalloktv.com/?p=5913
किसान और उसके बेटे के साथ मारपीट की गई
और दबंगाई करते हुए किसान की ज़मीन हड़पने की कोशिश की और ज़ब जमीन नहीं दी गई तो किसान और उसके बेटे के साथ मारपीट की गई जिसमे दोनों को गंभीर चोट आई है, उसके बाद किसान ने क्षेत्रीय थाने मे जाकर एफआईआर दर्ज कराई। किसान बोला की एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अभी तक कोई कड़ी कार्यवाही नहीं हुए है मेरा पुलिस प्रसाशन से निवेदन है की आरोपी बिल्डर वीर सिंह ठाकुर पर गंभीर धाराए लगाकर कड़ी कार्यवाही की जाए एवं आए दिन बिल्डर वीर सिंह ठाकुर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है अगर मुझे और मेरे परिवार को किसी भी प्रकार की हानि होती है तो इसका जिम्मेदार बिल्डर वीर सिंह ठाकुर होगा।