शाजापुर – कालापीपल के ग्राम पंचायत कालापीपल गांव के पास तेलिया हनुमान मंदिर एक प्रसिद्ध हनुमान मंदिर माना हुआ है जोकि बाहर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामना मांगते है और यहां हनुमान जी के प्राचीन मूर्ति मानी गई है जो हर व्यक्ति के मनोकामना पूरी होती है यहां हर वर्ष पूनम पर विशाल भंडारे का आयोजन रखा जाता है जिसमें आसपास के गांव के एवं बाहर से भक्तगण पधार ते हैं हनुमान जी महाराज के दर्शन करके अपनी मनोकामना रखते हैं और भंडारे का प्रसाद खाकर जाते हैं यहां हजारों की संख्या में भक्तगण पधार ते हैं यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस के निगरानी रहती है साथ यहां पुलिस 24 घंटे तत्पर रहती है और अपना कर्तव्य निभाती है यहां एक मानी हुई धाम है जो भी अपनी इच्छा लेकर आता है वहां पूरी होती है l
कालापीपल से रोहित मीणा की रिपोर्ट