• Wed. Nov 6th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

इंदौरी नमकीन की भारत में ही नहीं विदेशो में भी हैं मांग

इंदौर। दीपावली का लोग बेसब्री से इंतजार इसलिए भी रहता है, क्योंकि घरों में विभिन्न प्रकार की मिठाइयां और नमकीन बनते हैं। इसका स्वाद हर कोई अपने परिवार के सदस्यों या फिर मित्रों के बीच लेना पसंद करते है। ऐसे आनंद भरे पलों को अब विदेशों में रहने वाले भी ले सकते हैं। त्योहार को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने बिजनेस पार्सल सेवा के माध्यम से इंदौर के नमकीन और मिठाइयां पहुंचने की सुविधा रखी है। अमेरिका, लंदन, जर्मनी, कनाडा में लोगों अपने रिश्तेदारों-स्वजन और मित्रों को भिजवा रहे हैं।

हजारों की संख्या पार्सल विदेशों में भेजे जा रहे हैं

यही नहीं वहां रहने वाले भारतीय भी पार्सल बुक कर नमकीन-मिठाई मंगवा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक रोज हजारों की संख्या पार्सल विदेशों में भेजे जा रहे हैं। डाक विभाग के मुताबिक दशहरे से लेकर दीपावली तक नमकीन और मिठाइयां की भारी मांग रहती है। नौकरी और पढ़ने के लिए विदेश गए लोगों को परिवार के सदस्य मिठाई और नमकीन भिजवा रहे हैं। इन पार्सल की बुकिंग 20 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। पार्सल में भेजने के लिए पांच से छह दिन का समय लगता है, जबकि बरसों से विदेशों में रहने वाले भारतीय भी इंदौर की प्रसिद्ध मिठाई-नमकीन आनलाइन आर्डर देकर मांगवा रहे हैं।

https://shrimahakalloktv.com/?p=5507

60 प्रतिशत देशभर के अलग-अलग शहरों में पहुंचाई जा रही है

इन पार्सलों की संख्या एक हजार तक पहुंच गई है। अकेले इंदौर जिले से रोजाना तीन से चार हजार पार्सलों की बुकिंग करवाई जा रही है, जिसमें 60 प्रतिशत देशभर के अलग-अलग शहरों में पहुंचाई जा रही है। 40 प्रतिशत पार्सल की बुकिंग विदेशों से करवाई गई है। वरिष्ठ पोस्टमास्टर व बिजनेस पार्सल सेवा प्रभारी जोशी ने बताया कि सामान्य दिनों में रोजाना एक से डेढ़ हजार पार्सल बुक होते हैं, जो दशहरे से लेकर दीपावली के बीच दोगुना हो गए है। अधिकांश पार्सल में मिठाइयां भिजवाई जा रही है। इंदौर में आने वाले पार्सलों में दीपावली गिफ्ट है। अधिकांश इलेक्ट्रोनिक आयटम भेज रहे है। इनकी संख्या पांच से छह हजार है।

500 से लेकर 10 हजार तक का बीमा रखा

इन पार्सल को 15 डिलीवरी सेंटर से बंटवाए जा रहे है। वैसे बुकिंग 35 डाकघरों से करवाई जा सकती है। डाक विभाग ने बुजुर्गों का विशेष तौर से ध्यान रखा है। इसके लिए जनरल पोस्ट आफिस (जीपीओ) के बिजनेस पार्सल बिल्डिंग में विशेष काउंटर खोला है, जहां सिर्फ बुजुर्ग पार्सल बुक कर सकेंगे। ताकि इन्हें पार्सल बुकिंग करवाने के लिए सीढ़ियां न चढ़ना पड़े। ये बुजुर्ग अपने बेटे-बेटियों को दीपावली गिफ्ट भिजवा रहे हैं। डाक विभाग ने कीमती आइटम व पार्सल को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की है। ऐसे आइटम का बीमा भी करवाने की सुविधा रखी है। 500 से लेकर 10 हजार तक का बीमा रखा है। इसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क रखा गया है। अधिकारियों के मुताबिक बीमा पालिसी के आधार पर दरें रखी है। पार्सल गुम होने की स्थिति में ग्राहकों को बीमे की राशि दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *