इंदौर। धनतेरस पर सराफा व्यापारी गहनों में जोरदार कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं। इधर, सोने और चांदी की कीमतों में आ रही गिरावट से यह उम्मीद बंध रही है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में बड़े निवेशकों का रुझान बुलियन मार्केट में घटने और सटोरियों की बिकवाली बढ़ने के कारण सोना-चांदी वायदा लगातार दूसरी दिन भी कमजोर रहा। कामेक्स पर सोना 8 डालर घटकर 1970 डालर प्रति औंस और चांदी 72 डालर घटकर 22.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। इसके चलते भारतीय बाजारों में भी मंदी का वातावरण जारी रहा।
https://shrimahakalloktv.com/?p=5437
लाइट वेट गहनों में इस साल अधिक कारोबार होने की संभावना
बुधवार को इंदौर में सोना 100 रुपये घटकर 61800 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 350 रुपये घटकर 72050 रुपये प्रति किलो रह गई। ज्वेलर्स का माना है कि लाइट वेट गहनों में इस साल अधिक कारोबार होने की संभावना है। कॉमेक्स सोना ऊपर में 1970 नीचे में 1964 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.65 नीचे में 22.41 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इंदौर सराफा बाजार में सोना केडबरी रवा नकद में 61800 सोना (आरटीजीएस) 62200 सोना (91.60 कैरेट) 56975 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार सोना 61900 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 72050 चांदी टंच 72200 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72000 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 72400 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 62000, सोना रवा 61900, चांदी पाट 72300, चांदी टंच 72200, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।
रतलाम सराफा बाजार
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 72000, टंच 72100, सोना स्टैंडर्ड 62100, रवा 62050 रुपये।