बांदा। बता दे की बबेरू कस्बे में आगामी दीपावली त्यौहार पर पटाखा दुकाने सजाने को लेकर बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन पर बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं फायर ब्रिगेड के सीओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के द्वारा लाइसेंस धारक पटाखा व्यापारियों को बुलाकर बैठक की गई है। और पटाखा व्यापारियों को निर्देशित किया गया की टीन सेट की दुकाने बनाएं, सभी दुकानों के बीच में तीन मीटर की दूरी होना चाहिए।
दुकानों की तैयारियों का निरीक्षण किया
https://shrimahakalloktv.com/?p=5421
बच्चों व बूढ़ों को दुकानों में ना बैठाए, पटाखे का स्टॉक अपने रिहायशी मकानों पर ना रखें। पटाखों के आस-पास कटे-फटे विद्युत वायर ना हो तथा दुकानों पर ड्रम में पानी बालू फायर ब्रिगेड सिलेंडर आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखें ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। बैठक के उपरांत गल्ला मंडी के पीछे ग्राउंड पर पटाखा मार्केट दुकानों की तैयारियों का निरीक्षण किया। और मौजूद सभी व्यापारियों को शासन द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार दुकान लगाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।